गीता |
गीता में साफ शब्दों में लिखा है निराश मत होना कमजोर तेरा वक्त है तू नहीं
यह संसार जरूरत के नियम पर चलता है
सर्दी में जिस सूरज का इंतजार होता है
उसी सूरज का गर्मियों में तिरस्कार भी होता है
आप की कीमत तब तक होगी जब तक आपकी जरूरत है
तालाब एक ही है उसी तालाब में हंस मोती चुनता है और बगुला मछली
सोच सोच का फर्क होता है आपकी सोच ही आपको बड़ा बनाती है
यदि हम गुलाब की तरह खेलना चाहते हो
तो कांटों के साथ तालमेल की कला सीखनी होगी
मेरे गुरु कहते हैं कि मत सोच की तेरा सपना क्यों नहीं पूरा होता
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नहीं होता
जिस इंसान के कर्म अच्छे होते हैं
उसके जीवन में कभी अंधेरा नहीं होता
वक़्त के भी अजीब किस्से हैं किसी का कटता नहीं और किसी के पास होता नहीं
वक्त दिखाई नहीं देता पर बहुत कुछ दिखा देता है अपनापन तो हर कोई दिखाता है
पर अपना कौन है यह वक़्त दिखाता है
मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के भगवान बदल जाते हैं एक मुराद ना पूरी होने पर
मैंने कहा खुदा से क्या खूबसूरत दोस्त मिले हैं
क्या खूबसूरत मैंने किस्मत पाई है
खुदा ने कहा हंसकर संभाल कर रखना पगले
यह मेरी पसंद है जो तेरे हिस्से में आई है
संसार में केवल मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी है
जिसे ईश्वर ने हंसने का गुण दिया है
इसे खोइए मत इंसान तो हर घर में पैदा होते हैं
बस इंसानियत कहीं-कहीं जन्म लेती है
कौवा किसी का धन नहीं चुराता
फिर भी वह लोगों को प्रिय नहीं है
कोयल किसी को धन नहीं देते
फिर भी वह लोगों को प्रिय है
फर्क सिर्फ मीठी बोली का है!
जिससे सब अपने बन जाते हैं
एक व्यक्ति ने एक फकीर से पूछा उत्सव बनाने का बेहतरीन दिन कौन सा है
फकीर ने प्यार से कहा मौत से 1 दिन पहले
व्यक्ति मौत का तो कोई दिन नहीं
फकीर ने मुस्कुराते हुए कहा तो जिंदगी का हर दिन आखिरी समय
और जीने का आनंद लो
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर
अक्सर बाजी घुमा देती है
अपनी सहनशीलता को बढ़ाइए
छोटी मोटी घटना से हताश मत होइए
जो चंदन घिस जाता है
और जो नहीं घिसता वह तो सिर्फ जलाने के काम आता है
“हमें आशा है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा इसे लाइक करना और शेयर करना ना भूले”
और पढो
No comments:
Post a Comment