Saturday, 15 February 2020

मन शांत रखने के 10 सूत्र

मन शांत रखने के १० सूत्र - हिंदुस्तानी ज्ञान
मन शांत रखने के १० सूत्र - हिंदुस्तानी ज्ञान 



किसी के काम में तब तक दखल न दे, जब तक कि आपसे पूछा न जाएं!

माफ़ करना और कुछ बातो को भूलना सीखे !

पेहचान पाने की लालसा न रखे !


जलन की भावना से बचे !

उतना ही काटे जितना चबा सके, अर्थार्त उतना ही काम हाथे में ले, जितना पूरा करने की छमता हो !

रोजाना ध्यांना करे !

खुद को माहौल में ढलने की चेष्टा करे !

जो कभी बदल नहीं सकते उसे सहना सीखे !

किसी भी काम को टेल नहीं और ऐसे कोई काम न करे जिससे बाद में आपको पछताना पड़े !

दिमाग को खली न रहने दे !

हमें आशा है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा इसे लाइक करना और शेयर करना ना भूले

और पढो




No comments:

Post a Comment