Tuesday, 10 September 2019

विद्यार्थी के पाँच गुण


विधर्ती के पांच गुण्ड -हिंदुस्तानी ज्ञान
विधर्ती के पांच गुण्ड

काक चेष्टा, बको ध्यानं, स्वान निद्रा तथैव च।

अल्पहारी, गृहत्यागी, विद्यार्थी पंच लक्षणं॥




काकचेष्टाः - हिंदुस्तानी ज्ञान
कौआ


काकचेष्टाःजैसे कौआ हरेक चेष्टा में इतना सावधान रहता है कि उसको जल्दी पकड़ नहीं सकते, ऐसे ही विद्यार्थी को विद्याध्ययन के विषय मे हर समय सावधान रहना चाहिए। उसे समय व्यर्थ नहीं करना चाहिए। एक-एक क्षण का ज्ञानार्जन में सदुपयोग करना चाहिए।

बकध्यानः - हिंदुस्तानी ज्ञान
बगुला


बकध्यानःजैसे बगुला पानी में धीरे से पैर रखकर चलता है, उसका ध्यान मछली की ओर ही रहता है। ऐसे ही विद्यार्थी को खाना-पीना आदि सब क्रियाएँ करते हुए भी अपनी दृष्टि, ध्यान विद्याध्ययन की तरफ ही रखना चाहिए।
कुत्ता - हिंदुस्तानी ज्ञान
कुत्ता 

श्वाननिद्राःजैसे कुत्ता निश्चिंत होकर नहीं सोता, वह थोड़ी सी नींद लेकर फिर जग जाता है, नींद में भी सतर्क रहता है ऐसे ही विद्यार्थी को आरामप्रिय, विलासी होकर यथेच्छ नहीं सोना चाहिए, अपितु केवल स्वास्थ्य की दृष्टि से यथोचित सोना चाहिए।
आहार - हिंदुस्तानी ज्ञान
आहार

स्वल्पाहारीःविद्यार्थी को उतना ही आहार लेना चाहिए जिससे आलस्य न आये, पेट याद न आये क्योंकि पेट दो कारणों से याद आता है, अधिक खाने से और भुखमरी से।
 ब्रह्मचर्य - हिंदुस्तानी ज्ञान
 ब्रह्मचर्य

ब्रह्मचारीःविद्यार्थी को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। आश्रम से प्रकाशित 'दिव्य प्रेरणा-प्रकाश, निरोगता का साधन' एवं 'तू गुलाब होकर महक' आदि पुस्तकों के कुछ पन्ने रोज पढ़ने चाहिए व अपने जीवन को तदनुसार बनाने का प्रयत्न करना चाहिए। ये दो पुस्तकें बालकों के भावी जीवन को महानता के सदगुणों से भरने में सक्षम हैं।

अगर आप को यहाँ पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करना न भूले और लाइक भी करना न भूले ताकि हम आप के लिए और पोस्ट लिख सके 
धन्यवाद !

No comments:

Post a Comment